Gautam Gambhir BJP से Delhi की इस सीट पर लड़ेंगे Lok Sabha Election | वनइंडिया हिंदी

2019-03-11 28

Gautam Gambhir may Contest Lok Sabha Election from this seat . Former India opener Gautam Gambhir may finally be joining politics after winding up a long cricket career recently. Gambhir is tipped to fight the upcoming Lok Sabha elections on the ticket from Bhartiya Janta Party (BJP).

गौतम गंभीर बीजेपी से दिल्ली की इस सीट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव | लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रिकेटर गौतम गंभीर इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से मैदान में उतर सकते हैं। पिछली लोकसभा में बीजेपी को दिल्ली की सातों सीटों पर जीत हासिल हुई थी। ऐसे में इस बार ऐंटी इनकंबेंसी एक बड़ी चुनौती है। दिल्ली में बीजेपी गंभीर समेत एक केंद्रीय मंत्री, विरोधी पार्टी के एक पूर्व सांसद और मौजूदा विधायक को टिकट दे सकती है।

#GautamGambhir #LokSabhaElection #BJP